Google Analytics क्या है और Google Analytics में Blog या Website को कैसे जोड़ें | What is Google Analytics And How To Add Blog or Website In Google Analytics

Google ने अपने Users के लिए ऐसे बहुत सारे Platforms Provide किये हुए हैं जिनकी मदद से Users कई प्रकार के अलग-अलग काम कर सकते हैं। Google के द्वारा Provide किये गए Platforms में से एक है Google Analytics, जिसकी सहायता से Users अपनी Website, अपना App आदि को Track कर सकते हैं। और यह बहुत अच्छे से जान सकते हैं की Website या App पर कितना Traffic आता है, कितने लोग उनके द्वारा लिखे गए Articles को पढ़ते हैं और कितने Time तक पढ़ते हैं या कौन-कौन से Articles को पढ़ते हैं, bounce rate कितना है आदि। 

जिनका Blog या Website है उनके लिए Google Analytics के बारे जानना बहुत ही ज़रूरी होता है। क्योंकि बिना Google Analytics को use किये Website के आंकड़ो को सही से Track नहीं किया जा सकता है। 


What is Google Analytics And How To Add Blog or Website In Google Analytics



What is Google Analytics And How To Add Blog or Website In Google Analytics



Google Analytics क्या है(What is Google Analytics):-

Google Analytics Google के द्धारा Provide किया हुआ एक ऐसा Platform है जिसके माध्यम से किसी भी webiste या blog पर visitors के द्धारा हो रही अनेक प्रकार की activities पर नज़र रखी जा सकती है अर्थात blog या website को बहुत ही सटीक तरीके से Track किया जा सकता है। और Google Analytics के द्धारा Track किये गए website या blog की Reports को देखा जा सकता है। 

Google Analytics के द्धारा तैयार की गयी reports बहुत ही सटीक होती हैं। उन reports के आधार पर website या blog पर की जाने वाली activity को बहुत ही गहराई से समझा जा सकता है। 

Google Analytics के द्धारा e-commerce webiste से सम्बंधित आंकड़ों को भी बहुत अच्छे से monitor किया जा सकता है। जैसे की e-commerce website से कितने products बेचे गए या website पर कितना transaction हुआ या किस product की सबसे ज़्यादा sale हुई आदि।  




Google Analytics पर Account कैसे बनाएं(How To Create an Account on Google Analytics):-

यदि आप अपनी Website या Blog के साथ Google Analytics को connect करना चाहते हैं तो आपको Google Analytics पर Account बनाना होगा। Account बनाने के लिए आपके पास Gmail Id का होना आवश्यक है। आइए जानते हैं Google Analytics पर Account कैसे बनाये -


Step 1: Google Analytics पर Account Create करने के लिए आपको analytics.google.com पर जाना होगा। 



Step 2: यहाँ पर आपको अपने Gmail Account के साथ Login करना है।



Step 3: Login करने के बाद आप 'sign up' या 'start measuring' पर click कीजिये। 

how to sign up in google analytics




Step 4: इसके बाद Account details में आपको Account का name enter करना होगा। Account name में आप अपनी website या blog का नाम enter कर सकते हैं। और फिर Next के Button पर Click करना है। 






Step 5: Next के Button पर Click करने के बाद Google Analytics आपसे जानना चाहेगा की आप Google Analytics के द्धारा 'Website' को track करना चाहते हैं या 'Mobile App' को track करना चाहते हैं या 'Apps and web' को Track करना चाहते हैं। इनमें से जिस किसी को भी आपको track करना है उस पर click कर दीजिये। 


जैसे की मान लीजिये की आपको website या blog को track करना है तो आप 'Web' वाले option पर click कीजिये। और Next वाले Button पर click कर दीजिये। 







Step 6: अब Property Setup वाले Option में आपको सबसे पहले अपनी Website का name enter करना है फिर अपनी website का URL enter करना है इसके बाद website की industry category को select करना है और अंत में Reporting Time Zone में अपना Country select करना है। 



और अब आपको Create वाले Button पर click करना है। इसी के साथ आपका Google Analytics का Account बन का Ready हो चुका है। 



Google Analytics को अपने Blog या Website के साथ कैसे जोड़ें(How to Connect Google Analytics With Blog or Website):-

Google Analytics को Blog या Website पर Setup करने के लिए Google Analytics के द्धारा Provide किये गए Code को हमें अपने Blog या Website पर लगाना होता है। और Code को लगाने के बाद Google Analytics हमारे Blog या Website पर हो रही activity को measure करना start देता है।

आइए जानते हैं Google Analytics के द्धारा Provide किये गए Code को Blogger और Wordpress पर कैसे लगाया जाता है।
 

Blogger के साथ Google Analytics को कैसे जोड़ें:-


सबसे पहले Blogger में sign in करना है इसके बाद left menu के अंदर settings वाले option में  other पर click करना है। 

फिर "Google Analytics" वाले Option में "Analytics Web Property ID" के अंदर Analytics Tracking ID को enter करना है। और save वाले button पर click करना है। 

और इसी के साथ ही Google Analytics आपके Blog के साथ Connect हो चुका है। 


Wordpress के साथ Google Analytics को कैसे जोड़ें:-

Wordpress के साथ Google Analytics को Connect करने के कई तरीके हैं। Wordpress की Plugins के द्धारा भी Google Analytics को Connect किया जा सकता है इसके अलावा Google Analytics की Tracking ID या Tracking Code के द्धारा भी Google Analytics को Wordpress के blog या website के साथ Connect किया जा सकता है। 

आइए जानते हैं Tracking Code के द्धारा Wordpress को Google Analytics के साथ कैसे Connect करते हैं। 


Step 1: आपको अपने Wordpress के Dashboard में username और password के द्धारा login कर लेना है। 

Step 2: अब Wordpress के left menu में उपस्थित Appearance वाले Option के अंदर Editor पर click करना है। 

Step 3: जैसे ही आप Editor वाले Option पर Click करेंगे आपके सामने Wordpress के theme की coding open हो जाएगी यहाँ आपको Right Side में उपस्थित menu के अंदर header.php पर click कर देना है। और Click करने पर जो coding open होगी उसके अंदर <head> tag के नीचे Google Analytics के द्धारा provide किये हुए code को paste कर देना है। और Upadate file वाले button पर click करके file को update कर देना है। 
और इसी के साथ ही आपका Wordpress का Blog या Website Google Analytics के साथ connect हो जाता है। 




Google Analytics को इस्तेमाल करने के फ़ायदे(Benefits of Using Google Analytics):-

यदि Google Analytics को इस्तेमाल किया जाता है तो वो इसलिए क्योंकि Google Analytics के इस्तेमाल से हमें और हमारी website को बहुत फ़ायदा होता है।
आइए जान लेते हैं Google Analytics के इस्तेमाल से होने वाले कुछ important benefits के बारे में-

Google Analytics के माध्यम से आप यह जानने में capable होते हैं की visitors आपके blog या website का पता कैसे लगाते हैं। 

Google Analytics Google के द्धारा Provide किया हुआ बिल्कुल Free Tool है। 

Google Analytics के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है की blog या website पर कौन सी Post या कौन से Page या कौन से Link पर visitors के द्धारा सबसे ज़्यादा Click किया जाता है। 

Google Analytics के माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं की आपके website या blog पर total visitors की संख्या कितनी है और उन visitors में unique visitors कितने हैं। 

यह भी जान सकते हैं की website पर किस Country से सबसे ज़्यादा traffic आता है। 

Google Analytics के माध्यम से पता लगाया जा सकता हैं की किस Device(Mobile,Desktop etc.) से और किस Browser से website पर सबसे अधिक visit होते हैं।

Google Analytics के माध्यम से यह जान सकते हैं की website पर आने की लिए visitors कौन-कौन से keywords का इस्तेमाल करते हैं। 

Google Analytics आपको बताता है की आपकी website का Bounce rate कितना है।

Google Analytics के द्धारा आप जान सकते हैं की आपकी website पर Realtime में कितने users active हैं।

इनके अलावा भी Google Analytics को अपनी website या blog पर इस्तेमाल करने के बहुत सारे benefits हैं। 





यह सब जानकरी आपको कैसी लगी और इस जानकारी से आपकी कितनी help हुई हमें comment करके अवश्य बताएं। और अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो आप comment के द्धारा अपना सवाल पूछ सकते हैं। 
धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments