Google Chromecast क्या है और इसे TV से कैसे Connect करें

यदि आपके पास है कोई normal LED TV और आप चाहते हैं की उस LED TV पर आप online media streaming platforms के content को आसानी से देख सकें। तो आपको ज़रूरत होगी Chromecast की। जी हाँ आप Chromecast की help से ऐसा बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। 

तो चलिए जानते हैं की Google Chromecast क्या है? और इसे TV से कैसे Connect किया जाता है? (What is Google Chromecast and how to connect Google Chromecast with TV?)



what-is-google-chromecast
What is Google Chromecast? गूगल क्रोमेकास्ट क्या है?


Google Chromecast क्या है? (What is Google Chromecast?)

Google Chromecast  एक ऐसा media streaming device है जिसकी सहायता से आप अपने normal LED TV पर YouTube, Netflix जैसे platforms के content को बड़ी screen पर देख सकते हैं। Chromecast Device को TV के HDMI Port में लगाया जाता है। 


Google Chromecast को यदि आप Android Smartphone पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास Android 4.4 या इसेक बाद का version होना ज़रूरी है। 


Android में Chromecast को कैसे इस्तेमाल करें 

जैसे की अगर आप अपने android smartphone के Google Photos को TV पर cast करना चाहते हैं तो बस आपको इतना करना होगा की आपको सबसे पहले Google Photos app को अपने smartphone में open करना होगा और फिर right side में दिए गए cast वाले button पर tap करना होगा। 

और जैसे ही tap करेंगे तो वैसे ही आपसे यह app Chromecast device को select करने को पूछेगा तब आपको अपना device select कर लेना है। और अब finally आप अपने TV में smartphone के photos को देख सकते हैं। 


Computer में Chromecast को कैसे इस्तेमाल करें 

यदि आप अपने Computer या Laptop में Chromecast को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप ऐसा बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। 


आपके Computer में Chrome Browser install होना ज़रूरी है। यदि install नहीं है तो आपको सबसे पहले Chrome Browser को install करना होगा। 


यह ध्यान रखें की आपका computer और Chromecast एक ही wi-fi network से connect होना चाहिए। 


अब जैसे की आपको Google Photos के images और videos को TV पर cast करना है तो आपको Google Photos को अपने chrome browser में open करना होगा। और फिर cast वाले button पर click करना होगा। यहाँ आपको अपना chromecast device select करना होगा। और अब आप अपने browser को TV पर देख सकते हैं। 



TV में Chromecast का setup करें 

Chromecast Device को TV के साथ Connect करने के लिए आपको इसे TV में Plug करना होगा। 


और अब Chromecast में USB Power cable को connect करना होगा। 


इसके बाद smartphone या tablet में Google Home app को Download करना होगा।  

अब कुछ और भी setup करना होता है इसे आप आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। इसके बाद TV पर content को cast किया जा सकता है। 


यह सब जानकारी आपको कैसी लगी और इस जानकारी से आपकी कितनी help हुई हमें comment करके अवश्य बताएं और यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो आप comment के द्धारा अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments