Off-Page SEO क्या है और यह कितना ज़रूरी है

किसी भी website या blog की search engine ranking या content indexing के लिए इस्तेमाल किया जाता है SEO अर्थात Search Engine Optimization का। यह एक ऐसी technique होती है जिसकी सहायता से किसी भी blog या website को search engine जैसी google, bing, yahoo, आदि में top पर rank कराया जा सकता है। 

किसी भी blog या website का SEO भी दो प्रकार से किया जाता है पहला On-Page SEO और दूसरा Off-Page SEO. On-Page SEO और Off-Page SEO दोनों ही blog या website के लिए ज़रूरी होते हैं। तो आज हम बताने वाले हैं Off-Page SEO के बारे में। तो आइए जानते हैं की आख़िरकार यह Off-Page SEO क्या होता है? और Off-Page SEO कैसे किया जाता है?

what-is-off-page-seo


what is Off-Page SEO and How Important is it?


Off-Page SEO क्या है?

Off-Page SEO किसी भी website या blog के लिए बहुत ही important होता है। इसके ज़रिये आपकी website को बहुत ही benefits होते हैं। Off-Page SEO आपकी website को Search Engine को यह समझने में मदद करता है की आपकी website को किस प्रकार से search engine में show करना है।

मान लीजिये की आपने अपनी website का Off-Page SEO बहुत ही strong तरीके से किया हुआ है। तो Search Engines जैसे की google को यह signal मिलता है की आपकी website को search results में कहाँ पर दिखाना है। और Off-Page SEO आपकी website के बारे में google या अन्य search engines को यह भी बताता है की दूसरी websites आपकी website के बारे में कितनी जानकारी रखती है। 


यदि आपकी website का content कई सारे social media platforms पर share होता है तो यह भी off-Page SEO की ही Practice है। और यदि आपने अलग-अलग websites से quality backlinks create किये हुए हैं या आपने दूसरी websites पर guest posts किये हुए हैं तो यह भी Off-Page SEO का ही एक part है। 


Off-Page SEO कैसे करें?

अब आप भी कर सकते हैं अपनी website का Off-Page SEO क्योंकि हम बताने वाले हैं की Off-Page SEO कैसे करते हैं? यदि आप भी चाहते हैं की आपकी website पर अधिक से अधिक traffic आये तो आपको भी यह जानना ज़रूरी है की Off-Page SEO कैसे किया जाता है?How to do Off-Page SEO?

तो आइए जानते हैं Off-Page SEO करने के कुछ तरीको के बारे में-


1. Create High-Quality Backlinks

यदि आप चाहते हैं की आप आपकी website का off-Page SEO बहुत ही अच्छे तरीके से हो तो आपको अपनी website लिए बनाने होंगे high-quality के backlinks जो की आपकी website की domain authority को increase करेंगे। 

High-quality के backlinks को create करना इतना आसान नहीं होता है जितना की यह सुनने में लगता है। आपको लेने होंगे कुछ important steps जिससे की आप create कर पाएंगे high quality के backlinks को। जैसे की आप किसी अच्छी website पर लिख सकते हैं guest posts को और उस websites के owner की help से आपको मिल सकते हैं high quality के backlinks जो आपकी website के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। 

2. Search Engine Submission 

अलग-अलग search engines के अपने-अपने ऐसे platform होते हैं जहाँ पर आप अपनी website को submit कर सकते हैं। ये platforms आपकी website के अलग-अलग factors को monitor करने में help करते हैं। और बताते हैं की आपकी website में किसी भी प्रकार की error तो नहीं आ रही है। यदि आ रही है तो उस error कैसे ठीक किया जा सकता है। 

जैसे की google का भी अपना web submission platform है जिसका नाम है Google Search Console जिसकी सहायता से आप अपनी website को google search engine में submit कर सकते है। 

Website Submit करने के बाद आप अपनी website की performance, clicks, impressions आदि को measure कर सकते हैं। 

3. Share Links on Social Media Websites 

आज बहुत सारी ऐसी social media websites मौजूद हैं जहाँ पर आप अपनी website के link को share कर सकते हैं। Social media websites पर link को share करने से आपकी website पर बहुत ही अच्छा effect होता है। क्योंकि search engines के bots बड़ी-बड़ी social media sites पर लगातार crawl करते रहते हैं।

आप अपनी website के content को कई सारी social media sites पर share कर सकते हैं। जैसे की Twitter, Facebook, Linkedin, Pinterest, Instagram, Quora आदि कुछ important social media sites हैं जहाँ पर आप अपनी website के link को share कर सकते हैं। 

4. Directory Submission 

Directory Submission एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसकी सहायता से आपकी website का content अच्छे से rank हो जाता है। इसके अलावा directory submission करने के और भी बहुत सारे फायदे होते हैं। Internet पर ऐसी बहुत सारी directory submission site उपलब्ध हैं जहाँ से आप अपनी site को Internet directory में submit कर सकते हैं। 


Post a Comment

0 Comments