Computer की Generations | Generations of Computer in Hindi


Computer की generations या computer की पीढ़ियों से मतलब है की computer की technology में समय-समय पर किये गए बदलाव। Computer की generations हमें यह बताती हैं की technologies के आधार पर computer में कब-कब development हुआ।  

generations of computer



Starting में computer की generations से यह मतलब होता था की computer के hardware component में किये गए बदलाव। लेकिन बाद में computer की generation के growth का मतलब, hardware और software technology दोनों में development को माना गया। 

अभी तक computer में total five generations हैं। तो आइए जानते हैं computer की इन generations के बारे में | Generations of Computer in Hindi.



First Generation of Computers


First Generation of computer


1942 - 1955 तक जिन computers को developed किया गया था, उन सभी computers को first generation के अंतर्गत रखा गया है। इन computers में switching device के तौर पर vacuum tubes का इस्तेमाल किया जाता था। Vacuum tube को काँच से बनाया जाता था और ये electronics के तौर पर filaments का इस्तेमाल electronics signals को control और amplify करने के लिए करती थी। 


उन दिनों Vacuum tube अपने आप में इकलौती high-speed electronic switching device के तौर पर available थी। ये vacuum tubes computers किसी भी calculations को milliseconds में perform करने में capable थे। इन computers की memory में electromagnetic relays का इस्तेमाल किया जाता था और इन computers को इस्तेमाल करने वाला user सभी data और instructions को punched cards की help से system में fed करता था। 


First generations के computers में programmers instructions को लिखने के लिए low level languages जैसे की machine और assembly languages का इस्तेमाल करते थे क्योंकि तब के समय में high-level की programming languages की कमी थी। और इन low-level programming languages को सीखना भी काफी ज़्यादा कठिन था। जिसका simple सा मतलब ये हुआ की इन low-level programming languages को केवल कुछ ही specialists programmers समझ पाते थे। 


Examples of First-Generation Computers (पहली पीढ़ी के computers के उदाहरण)

  • ENIAC       (Electronic Numerical Integrator and Computer)
  • EDVAC      (Electronic Discrete Variable Automatic Computer )
  • EDSAC      (Electronic Delay Storage Automatic Calculator)
  • UNIVAC I  (Universal Automatic Computer I)
  • IBM 701    (International Business Machine 701)


Characteristic features of first-generation computers (पहली पीढ़ी के computers की विशेषताएँ)

1. First-generation के computers हजारो vacuum tubes का इस्तेमाल करते थे। ये हजारो vacuum tubes काफी ज़्यादा heat को उत्पन्न करती थी। इसीलिए इन computers को ऐसे rooms में रखा जाता था जो properly तरीके से air conditioned होते थे। 

2. ये computers उन दिनों सबसे ज़्यादा fast calculating device माने जाते थे। 

3. ये size में बहुत ही ज़्यादा बड़े थे। इसीलिए इनको setup करने के लिए काफी बड़े rooms की आवश्यकता होती थी। 

4. इन computers को program करना programmers के लिए काफी ज़्यादा difficult था। 

5. ये computers काफी ज़्यादा light को consume करते थे। 


Second Generation of Computers


Second Generation of Computer


1955 - 1964 तक के computers को second generation में रखा गया है। Second generation के computers में vacuum tubes के इस्तेमाल को बंद कर दिया गया। Vacuum tubes की जगह पर transistor का इस्तेमाल किया जाने लगा। क्योकि transistor vacuum tubes की तुलना में काफी ज़्यादा अच्छी electronic switching device साबित हुए। 

जब transistor का इस्तेमाल किया जाने लगा तो computer पहले के मुक़ाबले काफी ज़्यादा powerful, size में छोटे और अधिक reliable बन गए। और इनको operate करना भी पहले के मुक़ाबले आसान हो गया। Second generation के computers में storage technology में भी development हुआ। इन computers की memory magnetic cores से बनायीं गयी थी।  


Second-generation के computers में program को लिखने के लिए high-level की programming languages जैसे की COBOL, FORTRAN, ALGOL आदि को इस्तेमाल किया जाने लगा। 


Examples of Second-Generation Computers (दूसरी पीढ़ी के computers के उदाहरण)

  • IBM 7030
  • IBM 7094
  • CDC 1604
  • CDC 3600
  • Honeywell 400
  • UNIVAC LARC   (Livermore Advanced Research Computer)
  • UNIVAC 1108


Characteristic features of second-generation computers (दूसरी पीढ़ी के computers की विशेषताएँ)

1. Vacuum tubes की जगह पर transistors का इस्तेमाल 

2. First-generation के computers की तुलना में लगभग 10 गुना fast.

3. पहले computers के मुक़ाबले size में काफी छोटे 

4. ये computers कम power consume करते थे। 

5. इन computers में primary और secondary storage काफी ज़्यादा बड़ी और fast थी। 

6. इन computers को program करना पहले के मुक़ाबले काफी ज़्यादा आसान था। 


Third Generation of Computers


Third Generation of Computer


1964 - 1975 तक के computers को third-generation में रखा गया है। इस generation के computers में ICs (Integrated Circuits) का इस्तेमाल किया जाने लगा। ये ICs कई सारे electronic components जैसी की capacitors, transistors और resistors को मिलाकर बनायीं गयीं। 

ICs size में काफी ज़्यादा छोटी होती है। इसलिए इन computers का size भी पुराने वाले computers के मुक़ाबले छोटा हो गया था। इसलिए इन्हे produce करना काफी ज़्यादा आसान हो गया। IC से बने computers तेज़ी के साथ operation को perform करने में capable थे। और ये computers बिजली भी काफी काम consume करते थे। 


Third generation के computers में program को लिखने के लिए programmers high-level की programming languages जैसे की PASCAL, BASIC, COBOL,FORTRAN आदि का इस्तेमाल करते थे। इस generation में program को लिखने के लिए कुछ satandard भी बनाये गए जिससे की कोई भी program किसी भी computer पर run हो सके।  


Examples of Third-Generation Computers (तीसरी पीढ़ी के computers के उदाहरण)

  • PDP-8 (Programmable Data Processor-8)
  • IBM-360
  • IBM-370
  • PDP-11
  • CDC 6600
  • Honeywell-600
  • TDC-316


Characteristic features of third-generation computers (तीसरी पीढ़ी के computers की विशेषताएँ)

1. Transistors की जगह पर ICs का इस्तेमाल किया गया। 

2. ये computers second-generation के computers की तुलना में काफी ज़्यादा powerful और reliable थे। 

3. ये computers 1 million instructions को per second के हिसाब से perform करने में capable थे। 

4. ये computers second generation के computers के मुक़ाबले कम बिजली consume करते थे।   

5. ये computers scientific और commercial applications दोनों के लिए suitable थे। 

6. High-level की programming languages के standardization की वजह से किसी एक computer में लिखे गए program को किसी दूसरे computer में आसानी से execute किया जा सकता था। 


Fourth Generation of Computers


Fourth Generation of Computer


1975 -1989 तक के computers को fourth-generation में रखा गया है। इस generation में 30,000 electronic components को single-chip पर integrate किया गया और इस development को VLSI (Very-Large-Scale Integration) के तौर पर देखा गया। और इस development में microprocessor का concept सामने आया।  इस generation के computers में  बहुत ही strong GUI (Graphical User Interface) को provide किया गया। 

इन microprocessors में arithmetic logic और control functions को perform करने के लिए सभी circuits लगे हुए थे। इसका मतलब ये हुआ की एक comupter में जितने भी core functions होते थे वे सब एक single chip की help से perform कराये जा सकते थे। इसका result ये हुआ की अब complete computer को microprocessor की help से design और develp किया जाने लगा। 


Fourth-generation के computers में advance high-level की programming languages जैसे की C, C++, Visual Basic आदि का इस्तमाल किया जाने लगा। इन programming languages की वजह से software को develop करना पहले के मुक़ाबले काफी ज़्यादा आसान हो गया। 


Examples of Fourth-Generation Computers (चौथी पीढ़ी के computers के उदाहरण)

  • Apple II
  • Macintosh
  • IBM PCs
  • VAX 9000
  • TRS-80
  • CRAY-X/MP
  • CRAY-1
  • CRAY-2
  • DEC 10
  • STAR 1000

Characteristic features of fourth-generation computers (चौथी पीढ़ी के computers की विशेषताएँ)

    1.  ICs के विकल्प के तौर पर microprocessor का इस्तेमाल किया गया। 

    2. Third-generation के computers के मुक़ाबले fourth-generation के computers छोटे और सस्ते हो चुके थे। 

    3. Fourth generation के computers बहुत ही कम power को consume करते थे। 

    4. इन computers में पहले के मुक़ाबले काफी ज़्यादा fast और large primary और secondary storage का इस्तेमाल किया गया।  

    5.  इन computers की cost भी काफी कम हो गयी। 

    6. इन computers में high-level की programming languages का इस्तेमाल किया गया। जिससे की एक program को किसी भी computer में execute और run किया जा सकता था। 

    7. Graphical User Interface (GUI) ने इन computers को use करना काफी ज़यादा आसान बना दिया। कोई भी  नया user इन computer को बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता था। 


    Fifth Generation of Computers


    Fifth Generation of Computer


    1989-अब तक के computers को fifth-generation में रखा गया है। इस generation में electronic component जैसे की microprocessor chip, hard disk, main memory, आदि पहले के मुक़ाबले और भी ज़्यादा छोटे और powerful हो चुके थे। 

    Fifth-generation के computers में VLSI technology (Very Large Scale Integration) अब ULSI technology (Ultra Large Scale Integration) बन चुकी थी। इन computers में microprocessor chips को ten million electronic components को मिलाकर बनाया जाने लगा। अब computers बहुत  ज़्यादा powerful और compact हो चुके थे।


    समय के साथ-साथ इन computers को और भी ज़्यादा powerful बनाने की कोशिश लगातार की जा रही है।
    आज हम जो computers इस्तेमाल कर रहे हैं वे सभी fifth generation में belong करते हैं। Fifth-generation के computers में program लिखने के लिए बहुत सारी programming languages जैसे की C, C++, JAVA, Python आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। 


    Examples of Fifth-Generation Computers (पाँचवी पीढ़ी के computers के उदाहरण)

    • PARAM Supercomputers
    • IBM Notebooks
    • Pentium PCs
    • SGI Origin 2000
    • IBM SP/2

    Characteristic features of fifth-generation computers (पाँचवी पीढ़ी के computers की विशेषताएँ)

    1. आज के time में इस्तेमाल होने वाले computers जैसे की Desktop, Notebook, laptop, palmtop  आदि ये सभी काफी ज़्यादा powerful और size में छोटे हैं इसीलिए इन्हे किसी भी जगह पर carry करना काफी ज़्यादा आसान है। 

    2. ये computers power को काफी कम इस्तेमाल करते हैं। 

    3. Fifth-generation के computers में बहुत ही ज़्यादा fast व large primary और secondary storage लगी हुई है। 

    4. Fifth-generation के computers में very high-level programming languages जैसे की C, C++, JAVA, Python, FORTRAN आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    5. समय के साथ-साथ AI (Artificial Intelligence) का भी development हो रहा है। इससे इन computers की काम करने की power लगातार बढ़ रही है। 

    6.  Fifth-generation के computers का interface काफी ज़्यादा user-friendly और simple है। जिसकी वजह से इन computes को सीखना और इस्तेमाल करना भी आसान है। 

    7.  Fifth-generation के computers में कई types के software और applications को बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। 



        तो ये थी computer की सभी generations जिनके बारे में आपने जाना। इन सब generations को देखते हुए यह कहा जा सकता है की जैसे-जैसे समय बीतता जायेगा वैसे-वैसे computers और भी ज़्यादा advance और powerful होते जायेंगे। 

        Post a Comment

        0 Comments