Chrome Web store क्या है और कैसे Use करें?

Chrome Web Store का use तो आपने काफी ज़्यादा बार किया ही होगा। क्योंकि यह platform है ही इतने कमाल का। इसकी help से आप different types के काम को बड़ी ही आसानी से complete कर सकते हैं। इन Different types के काम को complete करने के लिए आपको need होती है कुछ Chrome Extensions की। 


Chrome Web Store में बहुत सारे अलग-अलग कामों के लिए अलग - अलग प्रकार के extensions की भरमार है। यहाँ से आप अपनी need के हिसाब से इन extensions को install कर सकते हैं और use कर सकते हैं। तो आइए detail में जानते हैं की Chrome Web Store क्या है? और Chrome Web Store को कैसे इस्तेमाल करें?


complete-information-about-chrome-web-store
What is the Chrome Web Store? क्रोम वेब स्टोर क्या है?

Chrome Web Store क्या है? (What is Chrome Web Store in Hindi?)

'Chrome Web Store' को Google के द्धारा developed किया गया है। इसकी help से आप Google Chrome Browser के लिए different types के themes, apps और extensions को find कर सकते है और उनको install या download करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको अधिकतम apps, extensions, और themes को free में provide किया जाता है लेकिन कुछ paid भी होते हैं। 



Chrome Web Store में  यदि आप किसी extension को search करना चाहते हैं तो आप उसे direct भी search कर सकते हैं। और यदि आप extension को direct search करना नहीं चाहते हैं तो आप उसे category wise भी search कर सकते हैं। 


यदि आप direct search करना चाहते हैं तो आपको बस Chrome Web Store के search Bar में click करना होगा और आपको result show हो जायेगा। परन्तु अगर आप category wise search करना चाहते हैं तो आप Category के option पर click करके अपनी category choose कर सकते हैं और  फिर search कर सकते हैं। 


Chrome Web Store से Extensions को कैसे Install करें 

यदि आप Chrome Web Store से किसी  भी extension या theme को install करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले उसका नाम search करना होगा और जब वो extension आपको मिल जाये तो तब आपको उस extension पर click करके 'Add to Chrome' वाले button पर click करना होगा। और वह extension आपके Google Chrome Browser में add हो जायेगा। इसी तरह से आप theme को भी add कर सकते हैं। 


तो अब आप अपनी ज़रूरत के अनुसार किसी भी extension या theme को find कीजिये और उसे अपने Chrome Browser में add कीजिये। जैसे की यदि आप कोई Article लिखते हैं तो आप कुछ extensions को add कर सकते हैं जैसे की - Grammarly, Google Translate आदि। 



यह सब जानकारी आपको कैसी लगी और इस जानकारी से आपकी कितनी help हुई हमें comment करके अवश्य बताएं और यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो आप comment के द्धारा अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद !



Post a Comment

0 Comments