Dofollow और Nofollow Backlinks क्या हैं और SEO में इन Backlinks के क्या-क्या Benefits हैं

Backlinks किसी भी Blog या Website की Search Engine में Ranking के लिए और Traffic के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं। Backlinks आपकी website को कई अन्य websites के साथ connect करते हैं। Backlinks मुख्यतौर पर दो तरह के के होते हैं पहला Nofollow और दूसरा Dofollow . Search Engines जैसे की Google, Bing आदि किसी भी website की ranking को समझने लिए Backlinks का इस्तेमाल करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं की website को search results में कहाँ show करना है। High quality के backlinks आपकी website की ranking और visibility को search engine में increase करने में बहुत ही सहायक होते हैं। 


what is dofollow and nofollow backlinks

Dofollow Backlinks क्या हैं?

Dofollow Backlinks ऐसी websites से प्राप्त होते हैं जो websites बहुत ही respected होती हैं और अपने आप में बहुत ही ज़्यादा valuable होती हैं। Dofollow backlinks आपकी website की search engine ranking को बढ़ाने में और improve करने में बहुत जी ज़्यादा helpful होते हैं। 



अगर आपकी website पर high quality के dofollow backlinks हैं तो आपकी website को इससे फायदा होगा परन्तु यदि आपकी website पर low quality के dofollow backlinks हैं तो आपकी website को इससे नुकसान भी हो सकता है और अगर नुकसान हुआ तो आपकी website की search engine ranking ख़राब हो जाएगी। 



Example of Dofollow backlink structure: 

<a href="https://www.techcrinz.com">what is dofollow backlinks</a>
                                                  
                                                  or

<a href="https://www.techcrinz.com" rel="dofollow">what is dofollow backlinks</a>



Nofollow Backlinks क्या हैं?

जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है की link को follow नहीं करना है। अर्थात Nofollow tag का इस्तेमाल करके हम किसी भी link को search engine में ignore करने का signal देते हैं। Nofollow backlinks किसी भी प्रकार से आपकी website की ranking और visibility को search engine में boost करने के लिए काम में नहीं आते हैं।

Example of Dofollow backlink structure: 

<a href="https://www.techcrinz.com" rel="nofollow">what is dofollow backlinks</a>



अपनी Website के लिए Backlinks कैसे प्राप्त करें?

how to get dofollow and nofollow backlinks

यदि आप चाहते हैं की आप भी अपनी website के लिए backlinks प्राप्त करें तो आप कई तरीको से backlinks प्राप्त कर सकते हैं और अपनी website की search engine ranking को increase कर सकते हैं। 

लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है की backlinks प्राप्त करने के लिए आपको किसी fraud तरीके का इस्तेमाल नहीं करना है वरना तो आपकी website की ranking को नुक्सान हो सकता है।


अपनी website के लिए backlinks बनाने में आपको कुछ समय लग सकता हैं परन्तु यदि आप लगातार प्रयास करते रहेंगे तो निश्चित ही आप high quality के backlinks बनाने में कामयाब हो जायेंगे। 


आइए जानते हैं की आप अपनी website के लिए backlinks कैसे प्राप्त कर सकते हैं-

  1. आप अपनी website के अलग-अलग Pages और Posts के link को अपनी social media Profiles जैसे की Facebook, Twitter आदि में share कीजिये। 
  2. अपनी website में बड़े-बड़े articles लिखिए जिसमें की one thousand से भी ज़्यादा words उपलब्ध हो। 
  3. अपनी website के लिए backlinks प्राप्त करने के लिए आप दूसरी reputable websites पर comment कीजिये।
  4. आप दूसरे की website पर guest post लिख सकते हैं। 
  5. जब कभी भी आप new post लिखें तो आप उस post में अपने द्धारा लिखी गयी अन्य posts के links को add कीजिये। 

Dofollow Backlinks के Benefits


आइए जान लेते हैं Dofollow backlinks के कुछ benefits के बारे में: 


  1. Dofollow backlinks आपकी website की search engine ranking को काफी हद तक increase और improve करते हैं।
  2. यदि आपकी website के Dofollow backlinks किसी ऐसी website से बने हैं जो बहुत ही famous है तो आपकी website पर अधिक traffic आने के ज़्यादा chances हैं। 
  3. Dofollow backlinks आपकी website को SEO(Search Engine Optimization) की प्रक्रिया में सहायता प्रदान करते हैं। 
  4. Dofollow backlinks आपकी website की PA, DA और अन्य प्रकार की Metrics को increase करते हैं। 

Nofollow Backlinks के Benefits

  1. वैसे तो Nofollow backlinks आपकी website की search engine ranking में सहायता नहीं करते हैं परन्तु आपकी website के traffic को increase करने में ये बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। 
  2. Nofollow backlinks आपकी website की authority को build करने में सहायक होते हैं। 
  3. Nofollow backlinks आपकी website के look को natural बनाते हैं। 
  4. Nofollow backlinks आपकी website के Dofollow backlinks के साथ balance बनाकर रखते हैं। 

Backlinks कैसे काम करते हैं?

Backlinks आपकी website और अन्य websites के बीच में सम्बन्ध स्थापित करते हैं जिससे की अन्य websites के द्धारा आपकी website पर traffic आ जाता है। 

Backlinks आपकी website को search engine के algorithm में और SEO में अच्छी performance करने में सहायक होते हैं। 

यदि आपने किसी reputable website पर comment किया और उस comment में आपने अपनी website का कोई link जैसे की किसी post का link add किया और अगर उस reputable website पर कोई अन्य व्यक्ति visit करता है और वह आपके द्धारा दिए गए link पर click कर देता है तो आपकी website को एक backlink प्राप्त हो जाता है और आपकी website पर traffic भी increase होता है। 




यह सब जानकारी आपको कैसी लगी और इस जानकारी से आपकी कितनी help हुई हमें comment करके अवश्य बताएं और यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो आप comment के द्धारा अपना सवाल पूछ सकते हैं। 
धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments