Google Ads क्या है और Google Ads पर Account कैसे Create करें

आज के Time में यदि आप अपने Business को तेज़ी के साथ Grow करना चाहते हैं तो आप अपने Business से सम्बंधित Ads को Internet पर दिखा सकते हैं। Ads को Internet पर दिखाने में आपकी मदद करेगा "Google Ads". जैसे की अगर आपकी कोई Website है और आप चाहते हैं की आपकी Website पर अधिक से अधिक Visitor आएं तो आप "Google Ads" का इस्तेमाल करके अपनी Website के Ads को Internet पर दिखाना शुरू कीजिये और आपके Visitor की संख्या Increase होनी start हो जाएगी।

इसी तरह से यदि आपका YouTube Channel है और आप अपने YouTube Channel पर Views और Subscribers को Increase करना चाहते हैं तो आप अपनी YouTube की Videos के Ads को "Google Ads" के द्धारा दिखाना शुरू कीजिए और यदि आपकी Videos के Content से Related कोई भी व्यक्ति internet पर search करता है तो आपकी Video का Ad वहाँ show होगा।



What is Google Ads and How to Create an Account on Google Ads



Google Ads क्या है(What is Google Ads):- 

Google Ads को पहले Google AdWords के नाम से जाना जाता था। Google Ads एक Online Advertising Platform है जिसे Google के द्धारा Developed किया गया है। Google Ads के द्धारा कोई भी Advertiser अपने Product या अपने Business या अपनी videos से सम्बंधित Ads को Online दिखा सकता है। Google Ads को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Budget के हिसाब Payment करना होता है।

Google Ads पर Account कैसे Create करें(How to Create an Account on Google Ads):-

Google Ads पर Ad Campaign चलाने के लिए आपको सबसे पहले Google Ads पर Account Create करना होगा।
आइए जान लेते हैं Google Ads पर Account कैसे Create करते हैं- 

Step 1: Google Ads पर Account create करने के लिए सबसे पहले आपको ads.google.com पर जाना होगा। Account create करने के लिए आपके पास Gmail ID का होना आवश्यक है। और आपकी Age 18 साल से ऊपर होनी चाहिए तभी आपका Google Ads का account create हो पायेगा।



Step 2: अब आपको यहाँ पर Get started पर click करना है। और अब आपके सामने एक Page open होगा जहाँ आपको यह select करना है की आप Google Ads के द्धारा किस प्रकार की advertising करना करना चाहते हैं।

इनमें से किसी एक Option को select करने के बाद आपको Next पर click करना है।


Step 3: अब आपको New Campaign के अंदर Your business & audience वाले section में कुछ steps को complete करना होता है जैसे की -

1. Describe your business
2. Where are your customers?
3. Setup keyword themes


Step 4: अब Your ad वाले section में आपको 'Let's write your ad' वाले step को Complete करना है। 

Step 5: Your ad वाले section को complete करने के बाद Budget and review वाले section में आपको अपने Budget को set करना है।

और यहाँ पर आपको अपने Campaign की settings को review करना है तथा Payment की information  को confirm करना है। और Terms & Conditions को accept करने बाद Submit वाले Button पर click करना है। और Finally आपका Google Ads का account create हो चुका है। 

Google Ads Campaign के बारे में (About Google Ads Campaign):-

यदि आप Google Ads को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले इसमें Campaign(अभियान) को Create करना होगा। Google Ads में Campaign को Create करने का मतलब होता है की आप जिस Product या service की advertisement को internet पर दिखाना चाहते हैं उसको अच्छे से setup करना और उसको अलग-अलग categories में रखना।  

आप Google Ads में जिस किसी भी campaign को create करते हैं उस campaign का अपना target होता है जैसे की आपके product की sale को increase करना या आपकी website पर traffic को increase करना आदि। 


इससे पहले की आप Google Ads में Campaign को create करें आपके लिए कुछ important बातो के बारे में जान लेना आवश्यक है। जैस की-

  1. Google Ads में Goals के प्रकार 
  2. Google Ads में Campaign के प्रकार 

Google Ads में Goals के प्रकार:-

  • Leads
  • App Promotion
  • Sales
  • Website traffic
  • Brand Awareness & reach
  • Product & brand consideration

Google Ads में Campaign के प्रकार:-

  • Display Network campaign
  • Search Network campaign
  • App campaign
  • Video campaign
  • Shopping campaign



Google Ads में Campaign कैसे Create करें:-

आइए जान लेते हैं की Google Ads में Campaign कैसे create करें -

Step 1: Campaign create करने के लिए सबसे पहले आपको Google Ads account में sign in करना है। 

Step 2: Left sidebar में Page menu के अंदर आपको Campaign पर click करना है। 

Step 3: फिर आपको Plus वाले Button पर click करने के बाद New Campaign को select करना है। 

Step 4: अब आपको Campaign को select करना है और Goals को select करना है 

Step 5: अब Continue वाले Button पर click करना है। 

Step 6: और Last में आपको campaign settings को select करना है और फिर Save and Continue पर Click करना है। 



यह सब जानकारी आपको कैसी लगी और इस जानकारी से आपकी help हुई हमें comment करके अवश्य बताएं। और यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो आप comment के द्धारा अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments