Android Operating System क्या है और Android OS का Latest Version कौन सा है

आपने Android का नाम तो सुना ही होगा। क्योंकि Android एक OS मतलब की एक Operating System है। जिसे Google के द्धारा develope किया गया है। Smartphones और Tablets में सबसे ज़्यादा use होने वाला अगर कोई Operating System है तो उसका नाम है 'Android'. आज हम आपको बताने वाले है की Android Operating System क्या है? (What is Android Operating System?) और Android Operating System का latest version कौन सा है? 

what is android operating system in hindi


What is the Android Operating System? And what is the latest version of the Android Operating System?


Android OS(Operating System) क्या है?

जैसे की हमने ऊपर भी बताया है की Android एक operating system है जिसे Google के द्धारा develope किया गया है। Operating System का मतलब होता है की एक ऐसा system बनाया गया है जो की एक ही time में कई सारे task को complete करने में capable है। Google का यह operating system Linux kernel के modify version पर based है। 

जब इस operating system को design और develope किया गया था तब इसे मुख्य रूप से smartphones और tablets के लिए बनाया गया था। परन्तु बाद में Android Operating System को smart watches, notebook, digital camera, TV, car, gaming console आदि के लिए भी provide कराया गया। Google का यह operating system एक open source software है। और इसके source code को Android Open Source Project (AOSP) के नाम से जाना जाता है। 

Android OS का Latest Version कौन सा है?

Google हर साल या उससे कम time में कोई न कोई नया Android update या नया Android version launch करता रहता है। Updated Version में पुराने वाले version के मुक़ाबले कई problems और bugs को fix कर दिया जाता है। और नए-नए features provide किये जाते हैं। 


आपने Android के कुछ ही version का नाम ज़्यादा सुना होगा। जैसे की Marshmallow, Android Lollipop ये नाम ही ज़्यादा सुनने को मिलते है। अब यह जानना बड़ा ही interesting होगा की Android का latest version कौन सा है? तो आइए जानते हैं Android के latest version के बारे में।

तो Android ने 8 September 2020 को अपना ग्यारहवां सबसे बड़ा release तथा Android का 18th version मतलब की 'Android 11' को launch किया। Mobile operating system के इस version को Open Handset Alliance के द्धारा develope किया गया है जो की Google के नेतृत्व में ही काम करती है। 

Android OS के Versions 

  • Android Beta(2007)
  • Android 1.0(2008)
  • Android 1.1(2009)
  • Android 1.5 Cupcake(2009)
  • Android 1.6 Donut(2009)
  • Android 2.0/2.1 Eclair(2009)
  • Android 2.2 Froyo(2010)
  • Android 2.3 Gingerbread(2010)
  • Android 3.0 Honeycomb(2011)
  • Android 4.0 Ice Cream Sandwich(2011)
  • Android 4.1 Jelly Bean(2012)
  • Android 4.4 KitKat(2013)
  • Android 5.0 Lollipop(2014)
  • Android 6.0 Marshmallow(2015)
  • Android 7.0 Nougat(2016)
  • Android 8.0 Oreo(2017)
  • Android 9.0 Pie(2018)
  • Android 10(2019)
तो ये थे Android OS के versions.
 

यह सब जानकारी आपको कैसी लगी और इस जानकारी से आपकी कितनी help हुई हमें comment करके अवश्य बताएं और यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो आप comment के द्धारा अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments