Android TV क्या है और Android TV के Main Features

Market में काफी सारे Brands और Companies के Smart TVs की entry हो चुकी थी। और हर कोई चाहता था की उसे अच्छे budget में एक best smart TV मिल जाये। तो tech दिग्गज company google ने सोचा की क्योँ न अपना एक smart TV बनाया जाये जिसमें हो किसी भी दूसरे smart TV के मुक़ाबले ज़्यादा से ज़्यादा feature और picture quality. तो Google ने develope किया एक smart TV जिसका नाम रखा गया"Android TV".

तो आइए जानते हैं की आख़िरकार यह Android TV क्या है?  What is Android TV in Hindi?

What is Android TV and what are the main features of Android TV
Complete information about Android TV. एंड्राइड टीवी क्या है?



What is Android TV and What are the main features of Android TV?


Android TV क्या है?

जैसे की आप Android शब्द से पहले से ही परिचित हैं तो आपको एक idea तो मिल ही गया होगा की इस Android TV में क्या-क्या होता है। क्योंकि अधिकतम जो smartphone चलाने वाले users हैं वह अपने smartphone में google का Android Operating System ही use करते हैं।

तो Google ने Android smartphone की तरह ही Android TV को design और develope किया है जिसमें आप आप कई प्रकार के android apps को run कर सकते हैं। या कह लीजिये की Android TV को Google ने खासतौर पर television sets, set-top boxes, digital media players और soundbars के लिए design और developed किया है। 

जैसे की Android TV में Google Play Store का feature दिया गया है जिसकी help से आप android TV के लिए specially develope किये हुए apps को इस्तेमाल कर सकते हो। Amazing बात तो ये है की Android TV में Google Assistant का feature भी provide किया गया है जिसकी help से आप voice command के ज़रिये कई सारे apps और features को इस्तेमाल कर सकते हैं।



Android TV के साथ एक और feature in built आता है जिसका नाम है 'Chromecast' इस Chromecast feature की help से आप quickly और बड़ी ही आसानी से अपने smartphone के images, videos, music और किसी भी दूसरे content को directly अपने Android TV पर cast कर सकते हैं। 



Android TV के Main Features

क्योंकि Google का यह smart TV, Android Operating System के साथ आता है तो साधारण सी बात है की इसमें कुछ न कुछ तो ऐसा होगा की जो इसे दूसरे smart TV के मुक़ाबले unique बनाता होगा।
तो आइए जानते हैं Android TV के कुछ main features के बारे में। 

1. Android TV कई सारी services में commands और universal search करने के लिए voice input का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा selected devices में Google Assistant का feature  भी support करता है। 

2. Android TV में inbuilt Chromecast का feature provide किया गया है जिसकी help से आप किसी भी media को Cast कर सकते हैं। 

3. Android TV में आप कई प्रकार के video games को play कर सकते हैं। इसमें आप video और music streaming apps जैसे की YouTube, Netflix, Amazon आदि का मज़ा भी ले सकते हैं। 

4. Android TV का UI (User Interface) बहुत ही ज़्यादा fast और responsive है। 

5. Android TV की picture quality काफी ज़्यादा gorgeous और attractive है।   
 


यह सब जानकारी आपको कैसी लगी और इस जानकारी से आपकी कितनी help हुई हमें comment करके अवश्य बताएं और यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो आप comment के द्धारा अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments