Google Cardboard क्या है और कैसे इस्तेमाल करें

Virtual Reality का नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि यह technology है ही इतने कमाल की। परन्तु virtual reality का आनंद लेने के लिए आपको ज़रूरत होगी एक VR Headset की। तो हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे ही VR Headset के बारे में जिसे Google ने develope किया है और उसको नाम दिया गया है 'Google Cardboard'.

तो आइए जानते हैं की यह Google Cardboard क्या है और यह कैसे काम करता है? (What is Google Cardboard in Hindi?


Complete-information-about-Google-Cardboard-in-hindi
What is Google Cardboard? गूगल कार्डबोर्ड क्या है?

What is Google Cardboard and how does it work?


Google Cardboard क्या है? (What is Google Cardboard in Hindi?)

Google Cardboard एक virtual reality ( VR) platform है जिसे tech दिग्गज company Google के द्धारा developed किया गया है। Google Cardboard की help से आप virtual reality को बड़े ही fun, simple, और affordable way में experience कर सकते हैं।  

यह वैसे तो Cardboard का बना हुआ होता है पर वास्तव में यह एक बहुत ही amazing VR platform है। इसको develope करने का Google का एक main intended यह है की लोगों में VR को लेकर interest create हो और वह VR applications को develope करने में अपनी रूचि दिखाएं। 




Google Cardboard को कैसे इस्तेमाल करें? (How to use Google Cardboard?) 

Google Cardboard को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास होना चाहिए एक android या iOS smartphone. और फिर आपको अपने smartphone में Cardboard compatible mobile apps को चलाना है इसके बाद आपको अपने smartphone को cardboard के backside में place कर देना है और finally अब आप content को lenses के द्धारा virtual reality में देख सकते हैं।




तो इस तरह से आप Google के Cardboard का इस्तेमाल करके virtual reality का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा Google का यह innovation कई developers को motivate करता है different types की VR application को develope करने के लिए।  


यह सब जानकारी आपको कैसी लगी और इस जानकारी से आपकी कितनी help हुई हमें comment करके अवश्य बताएं और यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो आप comment के द्धारा अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments